: जिले में 280 मुंडाओं की होगी नियुक्ति, ग्रामसभा की तिथि घोषित
कभी भी दुर्घटना घट सकती है
[caption id="attachment_581310" align="aligncenter" width="360"]alt="" width="360" height="180" /> बहरागोड़ा कॉलेज.[/caption] क्योंकि यह विद्यालय एनएच 49 के किनारे अवस्थित है. वाहनों का परिचालन निरंतर होते रहता है. विद्यालय में जगह रहते हुए भी परीक्षार्थियों की जांच एनएच से सटे विद्यालय के मुख्य गेट के पास में की जाती है. इससे एनएच पर विद्यार्थियों की लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. सौंपे गए ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में पिकलु घोष, चंदन सीट, श्याम दे, गोलू सिंह, दिनेश कालिंदी समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-50-rupees-were-being-collected-in-the-name-of-bonafide-certificate-aidso-protested/">चांडिल
: बोनाफाइड सर्टिफिकेट के नाम पर वसूले जा रहे थे 50 रुपए, एआईडीएसओ ने किया विरोध [wpse_comments_template]